April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सर्वदलीय संघर्ष समिति ने पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था को समाप्त करने के लिए सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अल्मोड़ा: आज मंगलवार को  सर्वदलीय संघर्ष समिति ने पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग को लेकर  गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी  की। डीडीए समाप्ति का जल्द शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन  की चेतावनी दी।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर मुखर बनी हुई है

     आज धरना स्थल पर समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा कहा गया कि सर्वदलीय संघर्ष समिति विगत चार सालों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर मुखर बनी हुई है। जनभावना के अनुसार इसको लेकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं।  लेकिन सरकार इसको गंभीरता से नहीं ले रही है। इस मामले में  सरकार सिर्फ कोरे आश्वासन के जरिये जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के दबाव में प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व डीडीए को समाप्त करने की बात जरुर कही थी लेकिन इससे आगे की कार्रवाई अभी तक लंबित चल रही है।

नगर पालिका को मिले अधिकार

सरकार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पूर्ण रूप से समाप्त करने का आदेश जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन मानचित्र संबंधित सभी अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिका को देने चाहिए।

ये लोग रहे मौजूद

समिति संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, प्रताप सिंह सत्याल, तारा चंद्र साह, हर्ष कनवाल, एनडी पांडे, एमसी कांडपाल, पुष्कर प्रसाद पांडे, ललित मोहन पंत, आनंद बगडवाल, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन जोशी, महेश चंद्र आर्या, भारत रत्न पांडे समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।