अल्मोड़ा: नदी के बीचों बीच फंस गई एंबुलेंस की गाड़ी, जेसीबी मंगाकर निकाली बाहर

पहाड़ में पहले से ही स्वास्थ्य सेवाएं बहाल है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पहाड़ के लोगों को करना पड़ता है। ऐसे में पहाड़ों में सड़क की अच्छी सुविधा न होने से लोगों का जीवन भर कभी कभी खतरे में पड़ जाता है। ऐसा ही मामला आज सामने आया है। जहां सड़क बनने के पांच साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं होने से ताकुला विकास खंड के दुरस्थ क्षेत्र से आ रहीं एबुलेंस बसोली के समीप नदी में बीचों-बीच फंस गई।

जेसीबी मंगाकर निकाली जेसीबी-

एंबुलेंस के नदी के बीचों-बीच फंसने से एंबुलेंस में बैठे लोगों की जान पर बन आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जेसीबी मंगाकर नदी में फंसी एंबुलेंस को बाहर निकाला। जिसके बाद एंबुलेंस अपने गनतव्य को रवाना हुई। इस मामले के बाद क्षेत्रीय जनता में भी भारी रोष है। लोगों ने जल्द से जल्द बिनसर नदी में पुल निर्माण की मांग की है।