3,925 total views, 18 views today
जनपद के टाटिक फलसीमा में क्षेत्रीय सम्पर्क योजना अन्तर्गत हैलीपैड को हैलीपोर्ट में विकसित किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के आदेश शासन द्वारा कर दिये गये है। इस सम्बन्ध में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर की ओर से जारी शासनादेश में कुल 372.68 लाख के आगणन के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 149.072 लाख रू0 की राशि जारी कर दी गयी है।
जारी हुई राशि-
फलसीमा टाटिक में निर्मित हैलीपैड को हैलीपोर्ट में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा इसका आगणन तैयार किया गया था। जिसके उपरान्त विभागीय टीएसी करते हुये 372.68 लाख रू0 (तीन करोड़ बहत्तर लाख अड़सठ हजार) की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये प्रथम किश्त के रूप में 149.072 लाख रू0 की धनराशि जारी कर दी गयी है। शासनादेश में हैलीपोर्ट को अल्मोड़ा की सांस्कृतिक राजधानी होने कारण पीटीबी का डिजाइन पहाड़ी शैली में किये जाने के साथ निर्माण कार्य को 08 माह में पूर्ण करने का समय कार्यदायी संस्था को दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)