240 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। शुक्रवार को प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ पैंथर और जागनाथ इलेवन अल्मोड़ा के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ पैंथर की टीम ने जीत दर्ज की।
पैंथर की टीम ने 16 ओवरों में आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया
अल्मोड़ा हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जय गोलू क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जागनाथ इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ पैंथर की टीम ने 16 ओवरों में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
अंपायर की भूमिका भरत और विकास ने निभाई
पिथौरागढ़ पैंथर की टीम से चंदन लटवाल ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिये। यहां अंपायर की भूमिका भरत और विकास ने निभाई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर आयोजक मंडल के राजेंद्र तिवारी, सुशील साह, जगदीश वर्मा, चंदन, ललित कनवाल, संतोष, विरेंद्र बिष्ट, नंदन फर्त्याल, कमल डसीला समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
Health tips: जिम और योगा से भी नहीं घट रहा है वजन, तो आजमाएं यह होममेड ड्रिंक, जानें
मौसम अपडेट: आज ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहें सतर्क, जानें अल्मोड़ा का हाल
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में