2,250 total views, 4 views today
अल्मोड़ा: कुमांऊ लोक महासंगठन के तत्वाधान में चल रहे ऑडिशन के विरोध में आज कुमाऊँ लोक कलाकार महासंगठन के कलाकारों ने आमरण अनशन उदय शंकर नृत्य अकादमी फलसीमा में किया। आमरण अनशन में वरि० लोक गायक मोहन राम, बागेश्वर से रंगकर्मी लक्ष्मण कुमार, रंगकर्मी धरम सिंह नेगी, आदि कलाकार आमरण अनशन में बैठे थे।
गीतों के माध्यम से ऑडीशन का विरोध
कलाकारों ने लोक गीतों के माध्यम से ऑडीशन का विरोध किया । कलाकारों की सूचना विभाग और जिला प्रशासन के साथ गहमा – गहमी हो गयी ।
ऑडीशन स्थल पर तालाबंदी की गयी । महामंत्री ने तहे दिल से कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष रवि रौतेला व धौलादेवी अध्यक्ष
प्रकाश भट्ट का आभार व्यक्त किया । इनके द्वारा ही सरकार पर ऑडीशन निरस्त करने का दबाव बनाया गया व कलाकारों एवं शासन पर सेतु की तरह कार्य किया गया ।
अनशन तोड़ा
आमरण अनशन पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक
एवं मण्डल अध्यक्ष प्रकाश भट्ट व युवा जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष मनोज बिष्ट, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रकाश बिष्ट, गीता सिराणी ने आमरण अनशन कर रहे कलावादों को जूस पिलाकार आमरण अनशन तोड़ा । महासचिव गोपाल सिंह चम्याल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
अनशन स्थल पर यह लोग रहे उपस्थित
अनशन स्थल पर गोकुल बिष्ट, रितेश जोशी, प्रकाश बिष्ट, चन्दन नेगी, संजय कुमार, भुवन जोशी, अजय चन्दौला अर्जुन देव, लक्ष्मण कुमार, बलदेव आगरी, हिमांशु चतुर्वेदी, अमर बोरा, चन्दन बोरा, कुंवर राज, मुकुल कुमार, नगरपालिका सभासद राजेंद्र तिवारी, गीता मेहरा, राहुल बिष्ट, दीपक रावत, मनीषा आर्या आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)