अल्मोड़ा: आरतोला- जागेश्वर रोड दुरूस्त, इन वाहनों की होगी आवाजाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते दिनों भारी बारिश से आरतोला- जागेश्वर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ था। जो अब ठीक हो गई है।

मार्ग पर आवाजाही शुरू

मिली जानकारी के अनुसार आरतोला-जागेश्वर के बीच ऋण मोक्षमी मंदिर के पास सड़क धंस गई थी। इसके बाद से जागेश्वर जाने के लिए शटल सेवा संचालित की जा रही थी। जिसके बाद सड़क सुधारीकरण का काम किया जा रहा था। अब सड़क पर दीवार निर्माण का काम पूरा हो गया है। यह मार्ग शनिवार शाम को दुरुस्त कर ली गई है। अब आज सुबह से इस सड़क पर जीप-कार जैसे छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही श्रद्धालु कार से सीधे जागेश्वर पहुंच सकेंगे। बताया है कि दिन के समय आरतोला पार्किंग से जागेश्वर तक शटल सेवा चलेगी।

24 घंटे में तैयार पुल

जानकारी के अनुसार बीती 31 जुलाई को अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। जिससे जटागंगा के ऊपर भंडारा स्थल को जोड़ने वाला पुल भी सैलाब में बह गया था। इस मामले को डीएम विनीत तोमर ने भंडारा स्थल के लिए जल्द पुल तैयार करने के निर्देश दिए थे। संबंधित विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर से पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया था। टीम ने रातभर पुल निर्माण का काम किया। जल्द ही पुल से भंडारा स्थल को के लिए आवाजाही शुरू हो जाएगी। पुल निर्माण होने से स्थानीय लोगों ने डीएम और एसडीएम का आभार जताया है।