December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बेस चिकित्सालय के पैदल रास्ते पर आशा कार्यकर्ता ने की महिला की डिलीवरी, इनका रहा सहयोग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां आशा कार्यकर्ती गीता कनवाल खत्याड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता रेखा आर्या ( जिला मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ) के विशेष सहयोग से गर्भवती महिला का रास्ते में प्रसव किया गया।

ब्राईटन कार्नर से बेस चिकित्सालय के पैदल रास्ते पर की घटना-

8 जुलाई गुरूवार की रात 9:35 बजे ब्राइटन कार्नर से बेस चिकित्सालय के पैदल रास्ते पर मनोज कनवाल प्रिंस फास्ट फूड वाले जब प्रतिष्ठान से घर को जा रहे थे तो उन्होंने अपने घर के नीचे किसी महिला को जमीन पर दर्द से करहाते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पड़ोस की आशा बहन को बुलवाया।

प्राथमिक डिलीवरी में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म-

जिसमें आशा कार्यकर्ती गीता कनवाल ने प्राथमिक डिलीवरी करी। जिसमें महिला ने स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया। वही महिला ने बताया कि जिसका नाम तनूजा है। वह ग्राम-सिल्लेख गंगोलीहाट पिथौरागढ़  से अपने परिचित दुगालखोला आई थी और दर्द होने पर स्वयं पैदल रास्ते बेस चिकित्सालय को आ रही थी ।

एंबुलेंस में महिला को अस्पताल भेजा-

जिसके बाद आनन्द मेहता ने इसकी सूचना CMO डाॅ सविता हयांकी को दी। जिन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस भिजवाकर जच्चा बच्चा को तुरंत महिला अस्पताल भिजवा दिया । वही इसमेंहरीश कनवाल  (दुकानदार) सुनील मपवाल का भी सहयोग रहा।

error: Content is protected !!