713 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले में भैया दूज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के साथ इस त्योहार को मनाया। शनिवार को भाई दूज पर श्रद्धालुओं ने नगर के नंदादेवी, त्रिपुरासुंदरी, कालिका देवी, शीतला देवी, उल्का मंदिर, पातालदेवी, देवी मंदिर खत्याड़ी, जगदंबा दरबार समेत चितई मंदिर और धार्मिक स्थलों में च्यूड़ा चढ़ाकर सुख-समुद्धि व ऐश्वर्य की कामना की।
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है त्योहार-
आज इस पर्व पर च्यूड़े देवताओं को चढ़ाने के बाद बहने अपने भाइयों के सर पर च्यूडे चढ़ाती है और उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)