हल्द्वानी: देवर ने भाभी पर फेंका एसिड, आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी पर एसिड फेंक दिया। एसिड के हमले से महिला बुरी तरह झुलस गई, उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक एसिड से महिला का चेहरा 10 से 15 प्रतिशत तक झुलस गया है। उसे देखने और बोलने तकलीफ हो रही है। पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बीमार बेटी के इलाज में मदद न करने से था नाराज

जानकारी के मुताबिक राजपुरा निवासी लाकेट कुछ समय से बीमार चल रहा था। बेटे के बीमार होने की जानकारी होने पर लाकेट की मां बनभूलपुरा निवासी लज्जावती उसे देखने आई। रात करीब आठ बजे लज्जावती जब वापस अपने घर जाने‌‌ लगी तो लाकेट का चचेरा भाई लज्जावती को घर छोड़ने गया‌। जाते वक्त लज्जावती का देवर फुलचंद भी उसे मिल गया। फूलचंद रामनगर में रहता है और तीन नवंबर को ही रिश्तेदारी में हल्द्वानी की ढोलक बस्ती आया था। लाकेट ने बताया कि घर से कुछ दूर पहले ही मां को छोड़कर जब भाई लौट आया तो चाचा फूलचंद ने उसकी मां पर एसिड से हमला कर दिया और फरार हो गया। चीख पुकार सुनने पर स्वजन इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लेकर‌ आए‌। जहां महिला की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले फूलचंद की बेटी को पीलिया हो गया था। तब इलाज में मदद नहीं करने को लेकर वो सभी से नाराज चल रहा था। कहा जा रहा है इसी रंजिश में फूलचंद ने अपनी भाभी पर एसिड फेंक दिया। बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि पीड़ित महिला के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपित फूलचंद पर धारा 326A में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।