उत्तराखंड: कंटेनर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके से हुआ फरार

देहरादून: पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को तत्काल परिजनों ने सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया।

कंटेनर चालक कंटेनर मौके पर ही छोड़कर हुआ फरार

जानकारी के मुताबिक बड़ोवाला निवासी बृजेश झा अपनी बाइक से शहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक कटेनर आईएसबीटी से बड़ोवाला की तरफ जा रहा था। बड़ोवाला शराब ठेके के पास कंटेनर ने बाइक सवार को टक्टर मार दी।जिससे बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन तत्काल सिनर्जी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंटेनर चालक कंटेनर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।