पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं । इसी क्रम में 2 अगस्त को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने चैकिंग के दौरान स्थान देवरापानी (भतरौजखान) में वाहन संख्या- DL-2C-AV-2047 कार को चैक करने पर चालक अंशुमन पुत्र पी0के0 वैजामिन निवासी रामनगर, जनपद नैनीताल को शराब के नशें में वाहन चलाते पकड़ा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
जिस पर पुलिस ने चालक को मौके पर गिरफ्तार किया और चालक के वाहन को MV ACT के अन्तर्गत सीज कर आवश्यक कार्यवाही की ।