December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: शराब के नशे में वाहन चलाने पर भतरौजखान पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं । इसी क्रम में 2 अगस्त को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने चैकिंग के दौरान  स्थान देवरापानी (भतरौजखान) में वाहन संख्या- DL-2C-AV-2047 कार को चैक करने पर चालक अंशुमन पुत्र पी0के0 वैजामिन निवासी रामनगर, जनपद नैनीताल को शराब के नशें में वाहन चलाते पकड़ा।

पुलिस ने किया गिरफ्तार-

जिस पर पुलिस ने चालक को मौके पर गिरफ्तार किया और चालक के वाहन को MV ACT के अन्तर्गत सीज कर आवश्यक कार्यवाही की ।

error: Content is protected !!