आज शुक्रवार को समय सायं- 5:30 बजे कॉलर राजेन्द्र प्रसाद निवासी रैलापाली द्वारा एक व्यक्ति का शव एकांत रेस्टोरेंट पाण्डेखोला के सामने खाई में जंगल में देखे जाने की सूचना कोतवाली अल्मोड़ा को दी गयी ।
एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया शव
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार, व0 उ0नि0 अम्बी राम, उ0नि0 नेहा राणा सहित एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों कमलेश जोशी, गौरव जोशी तथा अन्य की मदद से शव को निकाल गया।
शिनाख्त के किये जा रहे प्रयास
वहीँ बताया जा रहा है कि मृतक नेपाली मूल का निवासी तथा पहनावे से मजदूर प्रतीत हो रहा है। (उम्र- 25-30 लगभग, पहनावा- रेड पजामा, हल्के पीले रंग की शर्ट, रंग- गेंहुआ, कद- 5फीट6इंच, मजबूत शरीर) बताया जा रहा है । शव को मोर्चरी में रखा गया है शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।