अल्मोड़ा: प्रधान पति ने अपने पड़ोसी और पत्नी के अवैध संबंध के शक में पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये ।
यह था मामला
ताकुला ब्लॉक के ग्राम इसुन्ना खाड़ी का प्रधान पति लक्ष्मण राम(30) पुत्र शेखर राम को अपनी पत्नी पर और पड़ोस के व्यक्ति पर अवैध संबंध का शक था । जिसके चलते प्रधान पति ने गुरुवार की तड़के पडोसी के घर धारदार हथियार (बरियाट) लेकर घुस गया । और पड़ोसी किशन राम(40) पुत्र रघु राम के सिर और गर्दन में धारदार हथियार से जोरदार हमला कर दिया । बचाने आयी पत्नी और माँ पर भी प्रधान पति ने हमला कर दिया । मारपीट मे धारदार हथियार से वार करने से माँ और पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला से प्राथमिक उपचार के उपरान्त हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया ।अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में किशन का और जिला अस्पताल में उसकी माता का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
मुकदमा दर्ज
किशन राम की पत्नी प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज हो गयी । पत्नी की तहरीर पर आरोपी प्रधान पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।