2,917 total views, 2 views today
विगत वर्ष ब्लॉक हवालबाग के ग्राम सभा रैलाकोट में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक मदद को लेकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में समाज ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र अति शीघ्र उचित मुआवजा मिलने की अपील की थी।
उसका सुखद परिणाम यह रहा कि वर्तमान में आपदा से प्रभावित और ऐसे परिवार जिनके मकान ध्वस्त हो गए थे उन्हें आर्थिक मदद मिल गई है और शेष परिवारों को मिलने वाली है तथा उनके घर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है इस अवसर पर मंच संयोजक विनायक किरौला और ग्राम प्रधान रैलाकोट उमेश नैनवाल के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की तथा निर्माण स्थल पर जाकर उन्हें आश्वासत किया कि आगे भी किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद की जायेगी।
आभार व्यक्त किया
प्रभावित परिवारों के जगदीश राम, रेखा देवी, नरेश कुमार, सरोज,कैलाश राम ने मंच के समन्वयक ग्राम प्रधान रैलाकोट उमेश नैनवाल, वीरेंद्र राम, मंच के सयोंजक विनय किरौला व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी समस्या को पूरी मजबूती से प्रशासन तक पहुंचाने व मकान के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के लिए,समाज के कमजोर तबके की बुलन्द आवाज़ बनने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला,पंवन मुसयूनी, ग्राम प्रधान रेलाकोट उमेश नैनवाल,मयंक पंत,मुन्ना लटवाल,निरंजन पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)