April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

राज्य मार्शल आर्ट्स खेलों में अल्मोड़ा के खिलाडियों ने लहराया परचम

ऋषिकेश में आयोजित तृतीय राज्य मार्शल आर्ट्स खेलों में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के बैनर तले आयोजित की गई थी।

छह खिलाड़ियों ने किए पदक अपने नाम

बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले के छह खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश में 25 और 29 सितंबर को तृतीय राज्य मार्शल आर्ट्स गेम्स खेले गए। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के आठ, बागेश्वर और हल्द्वानी से एक-एक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अल्मेड़ा के चिराग बोरा और अभय जलाल ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अमन प्रसाद और अंजलि तिवारी ने रजत पदक, वंशा बोरा और दिविक पाली ने कांस्य पदक अपने नाम किए। साथ हल्द्वानी की रेनू ने स्वर्ण, बागेश्वर की तुलसी रौतेला ने रजत पदक जीता। इसके अलावा अल्मोड़ा के नितिश कुमार और योगेश मेहता ने भी बेहतरीन प्रदर्शन‌ किया। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 10 हजार रुपये, रजत पदक विजेताओं को पांच हजार और कांस्य पदक विजेताओं को तीन हजार रुपये पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है।