अल्मोड़ा: शराब पीकर वाहन चला रहे रोडवेज बस चालक को किया गिरफ्तार

दिनांक 30.11.2021 को प्रभारी इन्टरसैप्टर उ0नि0 जीवन सिंह सामंत द्वारा वाहन चैकिंग चैक पोस्ट लोधिया के पास तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालक नशे की हालत में पाया गया। जिससे उसे मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर डीएल निरस्त करने की कार्यवाही की गई।

वाहन सवार 29 यात्रियों की जान जोखिम में डाली

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस संख्या UK07PA- 3147 को चैक करने पर चालक मनोज सिंह पुत्र स्व0 दान सिंह निवासी डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाकर वाहन में सवार 29 यात्रियों की जान जोखिम में डालने पर धारा 185/202 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सिंह सामंत ने बाताया कि चालक अत्यधिक नशें में होने के कारण वाहन चलाने में असमर्थ प्रतीत हो रहा था, जिस कारण ARM पिथौरागढ़ से सम्पर्क कर समर्थ चालक की व्यवस्था कर वाहन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।