March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: खूट में पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

 1,949 total views,  2 views today


     
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तीन दिसंबर को विकासखंड हवालबाग के खूंट आ रहे है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनाव प्रचार का भी शुभारंभ करेंगे। वह जनसभा के माध्यम से भाजपा सरकार की असफलता को जनता के समक्ष रखेंगे। जिस पर इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी तैयारी में जुट गये हैं।

कार्यकर्ताओं व जनता में भारी उत्साह-

इसी संबंध में आज जिला पार्टी दफ्तर में कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्व सीएम रावत के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं व जनता में भारी उत्साह है।

यह लोग रहे उपस्थित-
 
इस मौके पर यहां महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, राबिन भंडारी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, तारू तिवारी, किशन लाल, रमेश  कांडपाल, जैबुलनिशा अंसारी, महेश आर्या, कार्तिक साह, हिमांशु कांडपाल, चंदन कनवाल, गीता मेहरा, हेम जोशी, हेम सती, प्रदीप कुमार आर्या, अम्बीराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।