अल्मोड़ा: भुजान के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, बाल- बाल बचे सवारी


रानीखेत गरमपानी- खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में एक कार वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

सवारियों को आई हल्की चोटें-

जानकारी के अनुसार यह वाहन मैनपुरी से आ रहा था और गरमपानी- खैरना रानीखेत मोटर मार्ग में भुजान के पास अनियंत्रित हो गया, जिससे कार सड़क किनारे लगे डिवाइडर से टकरा गयी। इस कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है। डिवाइडर होन से एक बडा हादसा टल गया।