अल्मोड़ा: जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा कानून का भय दिखाकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है- संजय साह (रिक्खू साह )

आज पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति अल्मोड़ा की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा कानून का भय दिखाकर विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा सहायक खाद्यान निरीक्षकों को पत्र देकर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यावाही करने को कहा गया है जिसका कड़ा विरोध किया गया । जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खू साह ) ने कहा कि जबकि विभाग को तथा शासन को पूर्व में ही पत्रद्वारा सूचित कर दिया गया था कि अल्मोड़ा जनपद के सभी विक्रेता प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर 01 सितम्बर 2021 से कार्यबहिष्कार कर हड़ताल में है।

विभाग को कड़ी चेतावनी दी गयी

बैठक में विभाग को कड़ी चेतावनी दी गयी कि यदि विभाग द्वारा किसी भी विक्रेता के विरुद्ध कोई कार्यवाई की गयी तो उसका कड़ा विरोध किया जायेगा, तथा जिलापूर्ति कार्यलय एवं खाद्यान गोदानों में धरना-प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी जायेगी । तथा इस सम्बन्ध में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि भविष्य में होने वाले अन्य महोत्सव का हड़ताल के कारण विरोध किया जायेगा।
बैठक में सभी विक्रेताओं को विश्वास दिलाया गया कि वह विभागीय कार्यवाई से घबराने नहीं समिति हर समय उनके साथ है किसी भी विक्रेता का अहित नहीं होने दिया जाएगा ।

यह लोग रहे उपस्थित

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय साह  ( रिक्खु साह ), दिनेश गोयल, अभय साह, केसर सिंह खनी, प्रमोद पवाऱ (भीमा), भूपाल सिंह परिहार, विपिन तिवारी, नारायण सिंह, प्रकाश भट्ट, पंकज पाण्डे, इन्दर सिंह डसीला, भूपाल सिंह, हेमन्त रौतेला, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सूरज सिरारी, दिनेश जोशी, दीपक साह, पंकज कपिल, श्रीमती विन्देश्वरी आदि उपस्थित थे।