अल्मोड़ा: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यों की सराहना की


        
देहरादून में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा किया गया।

मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन-

जिसमें जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए स्वीप अल्मोड़ा के अंतर्गत किए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का प्रदर्शन स्टाल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद कुमार राठौर द्वारा किया गया। मुख्य रूप से ई एल सी चुनाव पाठशाला मतदाता जागरूकता फोरम तथा अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा द्वारा जनपद स्तर पर स्वीप के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई ।

मतदाता जागरूकता संबंधित संदेश-

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र को ई एल सी के माध्यम से तैयार की गई नेम प्लेट जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधित संदेश लिखा गया था, भेंट की गई साथ ही नेम प्लेट में ऐपण तथा अल्पना को उकेरा गया था।  इसके अतिरिक्त उत्तराखंड सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022उत्तराखंड चुनाव कोथिक का लोगो अल्पना और ऐपण के साथ तैयार किया गया मुख्य चुनाव आयुक्त को भेंट किया गया । जिसको मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन मैं सहायक नोडल अधिकारी  विनोद कुमार राठौर के साथ निर्वाचन कार्यालय से बृजमोहन  सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।