June 8, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसपी ने “इवनिंग स्टॉर्म” की फिर थामी कमान, नगर‌ का किया औचक निरीक्षण

 2,186 total views,  2 views today

अल्मोड़ा जनपद के एसएसपी प्रदीप कुमार राय फिर से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा होने एवं अवॉछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय ‌पैदा होने के उद्देश्य से नगर के बाजार/गलियों थाना बाजार, जौहरी बाजार, कचहरी बाजार, बन्सल गली, मछली गली, सब्जी मण्डी में मय पुलिस बल के साथ पैदल औचक निरीक्षण पर‌ निकले।

आगे भी जारी रहेगा औचक निरीक्षण-

इस दौरान उन्होंने आम जनमानस/व्यवसायियों से मुलाकात कर वार्तालाप भी की । नवांगत एसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था की जायजा भी लिया। वहीं निरीक्षण पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने वालों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही भी की गयी।‌एसएसपी अल्मोड़ा का आगे भी इस तरह का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।