June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: हिन्दू सेवा समिति और योगनिलियम ग्रुप द्वारा आयोजित योग शिविर में  सभी आम नागरिकों और बच्चो ने किया प्रतिभाग

 2,204 total views,  2 views today

आज हिन्दू सेवा समिति और योगनिलियम ग्रुप द्वारा आयोजित योग शिविर में  सभी आम नागरिकों ने और बच्चो ने प्रतिभाग किया । यह शिविर जौहरी बाजार में आयोजित किया गया ।

बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए एक पहल जरूरी है

बता दें कि यह कुछ समय में पूरे नगर के वार्ड में आयोजित किया जाएगा ।  बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए एक पहल जरूरी है ।  योग शिविर प्रातः 6 बजे से आयोजित किया गया ।  जिसमें छोटे- छोटे बच्चो ने योग करके सबका दिल जीत लिया । 

ये रहे मौजूद

योग करने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, हिन्दू सेवा समिति के कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, मीडिया प्रभारी युवम वोहरा, समिति के उपाध्यक्ष किशन लाल, मनोज वर्मा, कृष्ण बहादुर,पवन साह, अवि वर्मा, दीपक वर्मा, गोविन्द मटेला, अमित वर्मा, मनीष साह, कैलाश वर्मा, संजय वर्मा टेनी, मोहन बिष्ट, योगी, हर्ष वर्मा, विजय चौहान, ,योगनीलियंम निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश पाण्डे,
प्रशिक्षक हिमांशु परगाई, कृष्णा बिष्ट,
योग साधक दिवस,दिशा,राजश्री, प्रार्थना,  धीरज, एवम अन्य साधक आदि उपस्थित रहे।