1,543 total views, 2 views today
विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए हैं। ग्रीष्मकाल के छह माह अब श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन व पूजा अर्चना कर सकेंगे।
गेंदे के फूलों से सजाया गया
इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से गेंदे के फूलों से सजाया गया। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों और जय बद्रीविशाल के जयकारों के साथ देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही चारधाम की यात्रा विधिवत शुरू हो गई है।
पुजारी, प्रशासनिक और श्रद्धालुजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, बद्री केदार मंदिर सामिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
वही उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमनोत्री धाम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी।गंगोत्री धाम में कल तक –32,536 से अधिक और यमुनोत्री में 31,802 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत