3,189 total views, 2 views today
अल्मोडा बेस चिकित्सालय को मेडिकल कालेज के मानको के अनुसार सुसज्जित किया जा रहा है। अभी अस्पताल मे सिटी स्कैन मशीन व अन्य उपकरण मौजूद होने पर भी आपात कालीन परिस्तिथियो में इसकी सुविधाएं आम लोगो को उपलब्ध नही हो पा रही है। इस समस्या को लेकर आज नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्ट मण्डल जिलाधिकारी से मिला।
अल्मोडा में मेडिकल कालेज बनने पर आपातकालीन सेवाये करें सुनिश्चित-
शिष्ट मण्डल ने जिलाधिकारी से कहा कि रोगियों को उपकरण होने के बाद भी सुविधाएं नही मिल रही है। जिसके चलते मरीजों को चिकित्सालय रेफर सेन्टर बना हुआ है । उन्होने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियो से भी कई बार सम्पर्क किया जाता रहा है, पर परिणाम सकारात्मक नही है। जब अल्मोडा में मेडिकल कालेज बन रहा है तो आपातकालीन सेवाये सुनिश्चित होनी चाहिये ताकि रोगियों को भी अहसास हो सके कि चिकित्सालय मेडिकल कालेज बन रहा है ।
यह भी उठाई मांग-
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा व महिला चिकित्सालय की साफ सफाई व सेनेटाईज मशीनो को दुरुस्त करने की मांग उठाई।
यह लोग रहे शामिल-
इस दौरान शिष्ट मण्डल में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे व डॉ. दयाकृष्ण काण्डपाल शामिल रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला
Health tips: नींबू और शहद के साथ ग्रीन टी पीने से मिलते हैं यह अद्भुत फायदें, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज करवट बदल सकता है मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल