March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चमोली: गहरी खाई में गिरी जेसीबी, 3 व्यक्तियों की मौत

 2,856 total views,  6 views today

चमोली जनपद के बिरही निजमुला सड़क भोरी धार के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खाई में जेसीबी गिर गयी। यह जेसीबी मशीन निजमुला सड़क पर आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य कर रही थी और यह हादसा हो गया।

3 लोगों की मौत-

जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। वही मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम भी रवाना हो गई। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया।