अल्मोड़ा: आज शनिवार ( 23 अक्टूबर 2021) को आजादी के अमृत महोत्सव क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के तहत चौघानपाटा अल्मोड़ा में एसोसिएट एन. सी. सी. ऑफीसर लै. (डॉ) ममता पंत के निर्देशन में एस. एस. जे. परिसर अल्मोड़ा की 24 यू. के. बालिका काहिनी एन. सी. सी. द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्रतिमाओं का सौन्दर्यीकरण
चौघानपाटा स्थित लैफ्टी. कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क में वार्षिका इसमें की सफाई और हरि प्रसाद टम्टा जी एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया। कैडेट्स द्वारा वाटिका में उपस्थित गंदगी, अपशिष्ट पदार्थ (प्लास्टिक, रैपर आदि ) को संकलित करके उसका उचित निस्तारण किया गया, ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत स्लोगन द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया गया।
यह लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफीसर गीतांजली मेहरा, अंडर ऑफीसर अदिति कन्याल, अंडर ऑफीसर दीक्षा विष्ट, सार्जेण्ट श्वेता गोस्वामी, सार्जेण्ट निहारिका कपिल, कारपोरस आँचल राज सत्यप्रेमी, के साथ अन्य 30 कैडेट्स उपस्थित रहे।