पालीथीन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, इसके बावजूद भी लोग पालीथीन का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि पालीथीनों को जगह जगह ऐसे ही फेंक देते हैं। ऐसे में नेहरु युवा केंद्र स्वयंसेवियों की मदद से स्वच्छता अभियान चला रहा है।
चलाया स्वच्छता अभियान-
इसके तहत स्वयंसेवी अब तक जिले के विभिन्न हिस्सों से तीन हजार किलोे पालीथिन उठाकर उसका निस्तारण कर चुके हैं। शुक्रवार को भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने अल्मोड़ा में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया।