आज दिनाँक 22 अक्टूबर 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव (green India Clean India) के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में एसोसिएट एन. सी. सी. ऑफिसर लै.डॉ. ममता पंत के निर्देशन में 24 यू. के बालिका वाहिनी अल्मोड़ा के कैड्टस द्वारा ‘स्वच्छता अभियान’ का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान चलाया गया
इस अभियान के तहत परिसर के मुख्य प्रांगण के साथ-साथ परिसर में उपस्थित माँ शारदा, स्वामी विवेकानंद व सोबन सिंह जीना की प्रतिमा का सौन्दर्यीकरण किया गया। कैड्टस द्वारा परिसर में उपस्थित एक कट्टा अपशिष्ट पदार्थ (प्लास्टिक, रैपर आदि) को एकत्रित करके उचित निस्तारण किया गया तथा साथ ही परिसर वाटिकाओं में उपस्थित अनावश्यक घास व अपशिष्ट पदार्थ का निस्तारण किया गया।
‘स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत’ स्लोगन द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्व को बताया गया। लेफ्टिनेंट ममता पंत द्वारा समय समय पर लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है।वह लोगों को जागरूक करने के निरंतर प्रयासरत रही हैं। सभी नगरवासियों को उनसे प्रेरणा लेकर अपने आस पास सफाई व्यवस्था बनाकर रखनी चाहिए।