पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन कर ले जाने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
गिरफ्तार किया
इसी क्रम में थानाध्यक्ष थाना थल श्री देव नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक- 22.10.2021 को चैकिंग के दौरान अवैध रेता ले जा रहे टिप्पर संख्या- UK05CB- 0129 तड़ीगांव मुख्य सड़क से लिंक रोड पर चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री कुंवर सिंह निवासी अजेड़ा थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ, को गिरफ्तार किया गया । मौके पर धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0 के अन्तर्गत उपरोक्त वाहन सीज कर चालक को निजी मुचलके में रिहा किया गया ।
पुलिस टीम
उ0नि0 देव नाथ गोस्वामी थानाध्यक्ष थाना थल , का0 गणेश राम , का0 धर्मेन्द्र भारती शामिल रहे ।