उत्तराखंड: स्पा सेंटर के मालिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


देहरादून से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां आइएसबीटी स्थित ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर के मालिक ने खुद को गोली मार ली।

स्पा सेंटर के मालिक ने की आत्महत्या-

जानकारी के अनुसार सतवीर चौधरी निवासी पूजा बिहार, टीपी नगर मूल रूप से गाजियाबाद से थे, जो देहरादून में स्पा सेंटर का संचालन करते थे। उन्होंने अपना स्पा सेंटर प्रिया नाम की महिला को लीज पर दे दिया था। देर शाम वह स्पा में गये और अपनी देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जांच में जुटी पुलिस-

इस घटना की जानकारी मिलने पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, और आगे की जांच कर रही है।