वर्तमान में कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में युवाओं/छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं को संक्रमण से बचाव,नशा तथा मादक पदार्थो से दूर रहने एवं खेलों से जुडने के लिये जागरूकता अभियान को गति दे रही हैं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की सहयोगी टीमें । वे गांव-गांव में युवाओं तथा बालिकाओं को जागरूक कर रही हैं कि समाज में व्याप्त नशे रूपी दानव से दूर रहें और विभिन्न प्रकार के शारीरिक दक्षता के खेलों /व्यायाम को अपनाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सामाजिक दूरी का पालन करें और अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करते हुये बच्चों को भी प्रेरित करें । सहयोगी टीमें जागरूक करते हुये बता रही हैं कि नशा हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करते हुये अनेक रोगों को जन्म देता है इससे आर्थिक हानि के अलावा शारीरिक क्षति होती है । कोरोना संक्रमण में इसके और भी अधिक दुष्परिणाम होते हैं । अतः नशा व मादक पदार्थो से दूर रहकर व्यायाम तथा विभिन्न प्रकार के खेलों से जुडें जिससे शारीरिक एवं मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेंगे और कोराना संक्रमण से बचाव करने में सक्षम होंगे ।
खेल आज को बेहतर बनाता है ओर भविष्य का निर्माण करता है
जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुये सहयोगी टीमों ने कहा कि खेल आज को बेहतर बनाता है ओर भविष्य का निर्माण करता है । यह हमें सक्रिय रखने के साथ ही ऊर्जा और ताकत देता है ,नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्वि को प्रोत्साहन मिलता है । शारीरिक खेल एक व्यायाम है ,जो तन के साथ -साथ मन को भी स्वस्थ्य रखता है । इसी के तहत सहयोगी टीम ने ग्राम तलाड-बाडी निकट विकास भवन में एक सूक्ष्म कार्यक्रम में बालिकाअें को बैटमिंटन किट का वितरण करते हुये कहा कि ”खेलने के फायदे सबको समझने चाहिये,सभी को खेलने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये” । साथ ही सामाजिक दूरी का ध्यान रखने और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने पर जोर दिया ताकि संक्रमण के फैलाव को रोकने हुये सुरक्षित रहा जा सके ।
आओ मिलकर करें खेलों का गुणगान,सब मिलकर चलायें कोरोना संक्रमण से बचाव का अभियान
सहयोगी टीमों ने जागरूकता लाने के लिये जोर देते हुये बताया कि ” आओ मिलकर करें खेलों का गुणगान,सब मिलकर चलायें कोरोना संक्रमण से बचाव का अभियान ” । घरेलू कार्यो/शिक्षा के अतिरिक्त महिलायें/बालिकायें तथा युवाओं को विभिन्न प्रकार के खेलों से जुडना चाहिये ताकि आप अपने शरीर को स्वस्थ्य बना कर शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकें । शारीरिक दक्षता के खेलों में लगातार प्रतिभाग करना चाहिये ताकि व्यायाम,खेलकूद के द्वारा वे अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बना सकें और सामाजिक कार्यो में बढ़़-चढ़ कर भागीदारी करने में सफल हो सकें ।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से बबिता बिष्ट,किरन आर्या,दिव्या पाटनी,किरन कोरंगा,सुनीता बगडवाल,दिव्यांशी बिष्ट,शिवानी राणा आदि उपस्थित थे ।