3,830 total views, 12 views today
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एमएड प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध करा दी गयी है। एमएड की काउन्सलिंग शिक्षा विभाग, सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में दिनांक:01.11.2021 और 02.11.2021 को होनी निर्धारित हैं।
निर्धारित तिथि में केंद्र में उपस्थित रहेंगे
उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग संबंधी सूचना को अभ्यर्थियों के ईमेल में प्रेशिय किया जा रहा है। अभ्यर्थी को निर्देशित किया गया है कि वो ईमेल द्वारा दिये गए आवंटन पत्र की प्रति, मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि में केंद्र में उपस्थित रहेंगे। जिन विद्यार्थियों को ईमेल से सूचना नहीं मिल पाई है,वो अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के ईमेल पते coessju@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन