अल्मोड़ा: अदालत ने बाइक चोरी मामले में तीन अभियुक्तों को किया दोषमुक्त

अल्मोड़ा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम की अदालत ने बाइक चोरी कर इसे बेचने के तीन अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दिया है।

जानें पूरा मामला

अभियुक्तों के अधिवक्ता गजेंद्र मेहता और बीपी पंत ने बताया कि 19 दिसंबर 2018 को पुलिस ने चितई के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोका और चालक से इसके दस्तावेज मांगे। शक के आधार पर चालक से पूछताछ की तो उसके साथ ही बाइक में सवार दो अन्य लोगों ने इसे दिल्ली से चुराने की बात कही। तीनों इसे बेचने की फिराक में थे। तब पुलिस ने तीनों आरोपियों पारस सिंह सिराड़ी, हिमांशु बिष्ट निवासी ग्राम सिराड़ अल्मोड़ा और मनोज रावत निवासी भनोली अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। तब से यह मामला न्यायालय में चल रहा था।

अदालत का फैसला

जिस पर शुक्रवार को फैसला आया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम ने सभी पक्षों, गवाहों को सुनने और साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद तीनों को दोषमुक्त करार दिया।