अल्मोड़ा: पानी के लिए हाहाकार, बड़ी संख्या में आबादी परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में लगातार यह समस्या बढ़़ती जा रहीं हैं।

पेयजल संकट

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मौनी, संगराड़ी, भागा देवली, मोतियापाथर, खाईकत्ता, घनेली, गिरचौला, पनुवानौला, गुरुड़ाबांज, छडोजा, गैगहट, गुरना, टकोली, पत्थरकोट, शीतलाखेत, स्काउट, चायखान और हवालबाग में टैंकरों से पानी वितरित किया गया। पर्याप्त पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। जिस पर उन्हें पूरा दिन पानी की व्यवस्था करने में ही निकल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल गर्मियों के मौसम में उन्हें पानी की कमी से जूझना पड़ता है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।