March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नदियों के डेंजर जोन किए जाएंगे चिन्हित, जल्द शुरू होगा सर्वे

रविवार को विश्वनाथ के पास सुयाल नदी में हुए हादसे के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है । अब नदियों के खतरनाक जोन को चिन्हित किया जाएगा ।

जल्द सर्वे किया जाएगा शुरू

रविवार को हुए हादसे के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है ।  पुलिस विभाग अब सिंचाई विभाग के साथ समन्वयक स्थापित कर नदियों में खतरनाक जोन को चिह्नित करेगा साथ ही साइन बोर्ड भी  लगवाया जाएगा । इसके लिए कोसी, कुजगढ़, सुयाल, रामगंगा आदि नदियों के डेंजर जोन चिह्नित किए जाएंगे । जल्द ही इसके लिए सर्वे भी शुरू किया जाएगा ।

तेज बहाव के बीच खुद भी सावधान रहने की अपील की

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने लोगों से पानी के तेज बहाव के बीच खुद भी सावधान रहने की अपील की है । उन्होंने कहा कि जिले की सभी नदियों में खतरनाक जोन चिह्नित किए जाएंगे। इसके लिए पहले सिंचाई विभाग के साथ समन्वयक स्थापित करने के लिए वार्ता की जाएगी।