आज 13 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा, छात्र संघर्ष समिति, अल्मोड़ा विधानसभा के सभी स्थानीय प्रतिनिधियों वर्तमान विधायक पूर्व विधायकों व कैबिनेट स्तर के नेताओ से मिलकर छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु सरकार पे अपने स्तर से दबाव बनाने की मांग रखी।
सौंपा ज्ञापन-
जिसमे अल्मोड़ा के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, कैलाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, बिट्टू कर्नाटक पूर्व राज्य दर्जा मंत्री, मनोज तिवारी पूर्व विधायक अल्मोड़ा से बात की व सरकार पे अपने स्तर से दबाव बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
यह लोग रहे मौजूद-
जिनमे छात्र संघर्ष समिति की ओर से उज्जवल जोशी,राहुल अधिकारी,चंदन बहुगुणा,दीपक तिवारी,दीपक कनवाल,गोपाल मेर,पंकज फ़र्त्याल,पंकज कनवाल,पुनीत प्रभात आदि लोग मौजूद रहे।