डा0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अल्मोड़ा का भ्रमण कर यातायात का जायजा लिया गया
आज दिनांक 21.02.2022 को पुलिस उपाधीक्षक यातायात ओशीन जोशी द्वारा नगर अल्मोड़ा का भ्रमण कर यातायात का जायजा लिया गया तथा नगर में लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु दुपहिया वाहनों के लिये एलआर शाह रोड पर सफेद पट्टी के अन्दर वन साईड पार्किंग व्यवस्था, नगर क्षेत्रान्तर्गत दुकान स्वामियों के दुकान के आगे वाहन खड़ा न करने, स्कूल खुलने एवं बंद के समय एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन प्रतिबन्धित, दुपहिया वाहनों में डबल हेलमेट, ट्रिपलिंग न करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।