अल्मोड़ा: अंतर महाविद्यालय महिला-पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का एसएसजे विश्वविद्यालय परिसर में हुआ शुभारंभ

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के क्रीड़ा विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इसी क्रम में आज अंतर महाविद्यालयी बॉक्सिंग महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा परिसर में  में हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.डी. एस बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो रुबीना अमान, क्रीड़ा प्रभारी एवं  कोच श्री लियाकत अली, श्याम मुन्नू भट्ट (प्रशिक्षक), श्री गोपाल सिंह खोलिया (महा सचिव,उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिसियल), श्री जनार्दन सिंह वल्दिया ( अंतराष्ट्रीय कोच), जोगेन्दर बोरा ( राष्ट्रीय रेफरी 3 एवं आर ओ सी चेयरमैन),  श्री अर्जुन सिंह(राष्ट्रीय चैम्पियन), सत्यपाल सिंह (राजकीय रेफरी),गुरविंदर सिंह(राज्यस्तरीय रेफरी), केदार सिंह नैनवाल(राष्ट्रीय रेफरी),, करनदीप सिंह (राष्ट्रीय रेफरी) , श्री रोबिन मनोज भंडारी (ओलंपिक एसोसिएशन), जगदीप सिंह (राज्यस्तरीय रेफरी) आदि ने उद्घाटन कर महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

अल्मोड़ा में महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होना हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं हैं

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होना हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित करने में अपनी भूमिका निभा रहा है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो रुबीना अमान ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होने  से  विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों, कोच, महाविद्यालयों के प्राचार्यों को  बधाइयाँ दी।

प्रतियोगिता में आकर हमें उत्साहित किया है

विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी एवं प्रतियोगिता के संयोजक श्री लियाकत अली ने कहा कि ए.आई.यू. की तर्ज पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा प्रथम चरण में  खेलो इंडिया के अनुरूप क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय की टीम का चयन अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं/ट्रायल के माध्यम से किया गया है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम बार बॉक्सिंग प्रतियोगिता होना हमारे लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय  स्तर के कोच, खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में आकर हमें उत्साहित किया है।

यह लोग हुए शामिल

इस प्रतियोगिता में 51-54 भार वर्ग में गगन गिरी(रा.स्ना.महा. पिथौरागढ़) , 54 से 57 भार वर्ग में तनुज कुमार (रा. स्ना.महाविद्यालय, बागेश्वर), 57 से 60 भार वर्ग में करण कोहली(रा.स्ना.महा. पिथौरागढ़),50-52 भार वर्ग में मोनिका (रा.स्ना.महा. पिथौरागढ़), नेहा (रा.स्ना.महा. पिथौरागढ़)  ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीती।
इस अवसर पर  अधिष्ठाता वित्त एवं बजट प्रो के सी जोशी, डॉ संजीव आर्या, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी, श्री प्रेम सिंह, ईश्वर सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण के श्री मनीष तिवारी, श्री भुवन विद्यार्थी, प्रो पंकज उप्रेती (टनकपुर) आदि शामिल हुए।