अल्मोड़ा: डीएम वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक हुई आयोजित

अल्मोड़ा :  नवीन कलक्ट्रेट सभागार में आज बुधवार को जिला उद्योग मित्र की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंजीकृत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

मौजूदा उद्यमियों के सभी विभागीय कार्यों के लिए प्रपत्रों की एक चेक लिस्ट प्रदान की जाए

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम वंदना ने जनपद में उद्योगों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मौजूदा उद्यमियों के सभी विभागीय कार्यों के लिए प्रपत्रों की एक चेक लिस्ट प्रदान की जाए। जिससे लाभार्थी को पता चल सके कि किस कार्य के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण वस कोई उद्यमी योजनाओं में निवेश करने के लिए इच्छा जाहिर न करता हो, तो विभाग उसके कार्य न करने के कारणों का पता संबंधित व्यक्ति से संपर्क करके लगाएं एवं आवश्यकतानुसार उसकी विभागीय समस्याओं का समाधान किया जाए।

ब्याज उपादान मामलों पर भी चर्चा की गई

बैठक में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान मामलों पर भी चर्चा की गई। कहा कि गैर जरूरी कारणों के उद्यमियों को कार्यालय के चक्कर ना कटवाएं। उनकी समस्याओं का समाधान समय सीमा के तहत ही करना सुनिश्चित करें।

ये रहे मौजूद

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डीएस गर्ब्याल, केएस खाती आदि अधिकारी मौजूद रहे।