अल्मोड़ा: विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने ली बैठक

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां-

जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने निर्देश दिये कि जो जिम्मेदारियॉ अधिकारियों को सौंपी गयी है। उसका निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करना सुनिश्चित किया जाय। नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम भी जल्द से जल्द लगा दें। नोडल अधिकारी परिवहन को वाहनों की अधिग्रहण व उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने लेखन व प्रपत्रों की निविदायें जल्द से जल्द आमंत्रित करने के निर्देश नोडल अधिकारी लेखन को दिये।

दिए यह निर्देश-                                  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन प्रबन्धन योजना (डैम्प) को 12 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिये। निर्वाचन के दौरान प्रयोग किये जाने वाले प्रचार-सामाग्री व अन्य सामाग्रियों की सम्बन्धित के साथ बैठकर रेटलिस्ट निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाय जिसमें जोनल, सैक्टर, एसएसटी, वीएसटी टीमों में लगे अधिकारियों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता से पूर्व सभी टीमों का गठन व उसमें कार्य करने वाले कार्मिकों की सूची बना ली जाय। उन्होंने सभी बूथों में आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने व किसी बूथ में कोई कमी है तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर कमियों को दूर किया जाय। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की।

यह लोग रहें उपस्थित-

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के अलावा विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।