आज नई टिहरी बुराड़ी में नौ पर्वतीय जिलों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव हुआ जिसमें मनोज वर्मा जिला महामंत्री अल्मोड़ा को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
जिला केसरी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता उन्हें हर्ष व्यक्त किया
मनोज वर्मा जिला महामंत्री अल्मोड़ा को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक् नियुक्त किये जाने पर अल्मोड़ा जिला केसरी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है हर्ष व्यक्त करने में दिनेश गोयल, अभय शाह, केसर सिंह, नारायण सिंह ,विपिन तिवारी, दीपक शाह, लीला शाह, पंकज, कपिल, भोपाल सिंह परिहार आदि लोग थे ।
पूरे 9 जिलों की हड़ताल 1 सितंबर से शुरू हो रही है
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में टिहरी जिले पर हड़ताल चल रही है और पूरे 9 जिलों की हड़ताल 1 सितंबर से शुरू हो रही है जिसमें सिर्फ एक सूत्री मांग सरकार के सामने रखी गई है मानदेय सभी पर्वती क्षेत्र के दुकानदारों को ₹30000 कम से कम मानदेय मिलना चाहिए अन्यथा कोई भी विक्रेता ना तो माल का उठान करेगा और वितरण सरकार अपने स्तर से अपना माल का वितरण करें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर किसी भी व्यापारी का शोषण किया गया तो जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में पूर्णता तालाबंदी कर दी जाएगी उन्होंने सभी विक्रेताओं से 1 तारीख माल का उठान करने और ना वितरण करने का अनुरोध किया उनके साथ शिष्टमंडल में अभय साह, जिला कोषाध्यक्ष केसर सिंह जिला उपाध्यक्ष लोग मौजूद रहे ।