सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के सभी परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालय,संस्थानों के सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर/प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त,2021 से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 अगस्त,2021 तक भर सकेंगे
परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने कहा कि कुलपति जी के आदेशानुसार अब स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर/प्रथम वर्ष में विद्यार्थी, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 31 अगस्त,2021 तक भर सकेंगे।