अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मिला तीसरा स्थान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंडर-14 प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की टीम ने चंपावत को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के प्रबंधक गिरीश चंद ने बताया कि टीम में अधिकांश खिलाड़ी रानीखेत और कुलसीबी क्षेत्र से शामिल थे। खिलाड़ियों को‌ शुभकामनाएं दी हैं।