उत्तराखंड: दीजिए बधाई: ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग प्राइज मनी टूर्नामेंट, शांभवी रौथाण और अक्षिता मनराल ने डबल्स में जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीता। शांभवी रौथाण (पौड़ी गढ़वाल) और अक्षिता मनराल (देहरादून) ने जयपुर मे आयोजित दिनांक 4 नवंबर से 12 नवंबर तक जयपुर में आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में डबल्स में स्वर्ण पदक जीता।

जीता स्वर्ण पदक

शांभवी और अक्षिता ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के गंगा श्री चौधरी कोलापनेई और हासना श्री मललावारपु की जोड़ी को 18-21,21-12,21-11 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के प्रांजल प्रशांत शिंदे और गाथा सूर्यवंशी की जोड़ी को 21-18,21-16 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। जहां उन्होंने तमिलनाडु की अंजना मनिकंडान और क्रीथया शिव शंकर की जोड़ी को 16-21,21-12,21-17 से हराया और स्वर्ण पदक विजेता बने।

खेल में शानदार प्रदर्शन

वहीं शांभवी रौथाण ने मिक्स डबल्स में भी राजस्थान के जगजीत सिंह काजला के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता। जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की काबयेगन के एक और अनुष्का जेनिफर एस की जोड़ी को 24-22,21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उनको तमिलनाडु के ही सचिन ए और अनन्या ए की जोड़ी से 21-16,21-17 से पराजित होना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

जीता कांस्य पदक

अंडर 17 के युगल वर्ग में पिथौरागढ़ के निश्चल चंद ने अपने जोड़ीदार तेलेंगाना के अखिल रेड्डी के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता। सेमी फाइनल में निडचल चंद की जोड़ी को आंध्र प्रदेश की जोड़ी चरण राम थिप्पना व हरि कृष्ण रेड्डी से कड़े संघर्ष मैं 19-21 व 22-24 से हार का सामना करना पड़ा । आंध्र प्रदेश की जोड़ी ने बाद मैं स्वर्ण पदक भी जीत लिया ।

दी शुभकामनाएं

शांभवी रौथाण और अक्षिता मनराल की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच बलजीत सिंह और उनके माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।