अल्मोड़ा: कटारमल स्थित सूर्य मंदिर का निरीक्षण पर पंहुचे डीएम, कहा- सूर्य कुंड और चंद्र कुंड का होगा कायाकल्प

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कटारमल का निरीक्षण किया।

दिए यह निर्देश

इस दौरान उन्होंने जलीय स्रोत के पास सूर्यकुण्ड और चंद्र कुंड के बार में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि यहां स्थित नौले से बने हुए सूर्य कुंड और चंद्र कुंड दयनीय स्थिति में है। इनका कायाकल्प होना जरूरी है। डीएम ने कहा कि यह स्रोत स्थानीय लोगों के लिए पेयजल के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए कि जल्द से जल्द इसके संरक्षण के लिए कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही नौले व यहां स्थित सूर्य और चंद्र कुंड का कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा डीएम ने महारुद्रेश्वर मंदिर के मार्ग का ड्रोन सर्वे करने और मंदिर मार्ग की ड्रोन वीडियो फुटेज उपलब्ध करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में ड्रोन टीम ने समूचे मार्ग और मंदिर का भ्रमण कर ट्रैक की ड्रोन फूटेज तैयार की।

रहें मौजूद

इस मौके पर निरीक्षण में डीडीएमओ विनीत पाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

योगाभ्यास का आयोजन

रजत जयंती उत्सव को लेकर मंगलवार को प्रसिद्ध सूर्यमंदिर कटारमल परिसर में योग का सामूहिक अभ्यास किया गया। इस आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर डीएम भी शामिल रहें। योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया।