1,469 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर 12 करोड़ 62 लाख 43 हजार रुपये की लागत की कुल 343 राजस्व गांवों 139 योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत की गई।
कुल 1311 योजनाओं की डीपीआर जिला स्तर पर की गई स्वीकृत
नवीन कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम वंदना ने जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्तमान तक जनपद में किये गये कार्यों की कार्यदायी संस्था पेयजल निगम, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान तक कुल 1311 योजनाओं की डीपीआर जिला स्तर पर स्वीकृत की गई थी।
67 हजार 36 घरों को कुल 51 प्रतिशत पेयजल की हुई उपलब्धि
जिसमें से कार्यदायी संस्थाओं ने कुल 1304 योजनाओं में टैंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें से वर्तमान तक 40 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत की कुल 391 योजनायें पूर्ण हो गई है। जनपद में कुल 1 लाख 31 हजार 200 रुपये के 38 घरों को पेयजल से आच्छादित करने का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष वर्तमान तक 67 हजार 36 घरों को कुल 51 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो गई है।
सभी योजनायें समय पर पूर्ण हो-डीएम
डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि सभी योजनायें समय पर पूर्ण हो। इस के लिए खंड स्तर पर ठेकेदारों के साथ बैठक करते हुए वर्तमान में संचालित योजनाओं को त्वरित ढ़ग से पूर्ण करायें।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, डीआरडीए चंद्रा फर्त्याल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न