डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने कान के ऑपरेशन कराने में असमर्थ कविता का नि:शुल्क इलाज कर मानवता का सटीक उदाहरण पेश किया है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही होगी।
दोनों कानों में हुआ संक्रमण
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झासिया टाना निवासी कविता आर्या की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस बीच कविता के दोनों कानों के परदे संक्रमित हो गए थे और एक कान का परदा फट भी गया ।
डॉक्टर ने किया नि:शुल्क इलाज
रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवम सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरूरानी, मनोज सनवाल ,प्रशांत जोशी(अधिवक्ता ) द्वारा निवेदन किया गया कि यह महिला गरीब है, ऐसे में उसका इलाज नि:शुल्क किया जाए। जैसे ही डॉ. गुप्ता को यह जानकारी मिली तो उन्होंने कविता को भर्ती कर दूरबीन विधि द्वारा कविता के दाएं कान का सफल ऑपरेशन नि:शुल्क किया । बता दें कि ऑपरेशन में लगभग पंद्रह हजार का खर्चा का अनुमान था महिला की आर्थिक स्थिति देखने के बाद डॉक्टर गुप्ता ने नि:शुल्क ही इलाज किया ।
परिजनों ने किया परित्याग
बताते चले कि कविता झासिया टाना निवासी कविता आर्या की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। साथ ही कविता के घर वालों ने भी उसका परित्याग कर दिया । वह निर्धन हालातों में अपना जीवन यापन कर रही है। ऐसे में जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता ने कविता के कान के फटे पर्दे का दूरबीन विधि से नि: शुल्क ऑपरेशन कर मिसाल पेश की है ।
More Stories
अल्मोड़ा: अदालत का फैसला, शराब मामले में आरोपी को किया दोषमुक्त
उत्तराखंड: युवक द्वारा नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तराखंड: नशे का बढ़ता जाल, 77.9 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार