October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री/सेवन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में हरबंस सिंह एस.पी.सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक नशे के सौदागर मो० वसीम उर्फ राजू काली S/O निजामुद्दीन निवासी इन्द्रानगर बढी रोड ख्वाजा कालोनी थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को 18 नशे के इंजेक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML व 18 अदद इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10ML). कुल 36 इंजेक्शन की तस्करी करते हुए मछली बाजार घास मण्डी बनभूलपुरा क्षेत्र से से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-156/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्रवत है

01- FIR NO. 63/18 U/S 8/21 NDPS ACT
02- FIR NO- 144/23 U/S 29 NDPS ACT
03- FIR NO -30/20 u/s 13 G. ACT

पुलिस टीम रहें शामिल

1- थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2. उ0नि0 संजीत कुमार राठौड
3- कानि0649 ना०पु० दिलशाद अहमद
4- कानि058 ना०पु० भूपेन्द्र ज्येष्ठा

error: Content is protected !!