अल्मोड़ा: डॉ. पूरन चंद्र जोशी का शोध स्पेन में हुई कांफ्रेंस में हुआ प्रस्तुत, यह रहा शीर्षक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एसएसजे विवि के भूगोल विभाग में कार्यरत डॉ. पूरन चंद्र जोशी ने अपना शोध स्पेन में हुए सेकंड एडिशन ऑफ यूरो ग्लोबल क्लाइमेट चेंज कांफ्रेंस में प्रस्तुत किया।

पहाड़ी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन और समाज पर इसके प्रभावों के बारे में बताया

मिली जानकारी के अनुसार क्षउनके शोध का शीर्षक क्लाइमेट चेंज एंड इट्स इंपैक्ट्स ऑन रूरल एरियाज ऑफ सेंट्रल हिमालया: सम एक्सप्रिएंस फ्रॉम अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट, उत्तराखंड, इंडिया था। जिसमें डॉ. पूरन ने अपने इस शोध में पहाड़ी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन और समाज पर इसके प्रभावों को बताया है।